आज हम बात करने वाले हैं मोबाइल गेमिंग की दुनिया के सबसे अच्छा गेमिंग प्रोसेसर के बारे मैं। जिनकी परफॉरमेंस लेवल सुपर डुपेर हाई है। इस आर्टिकल में हमने जो प्रोसेसर 10 वे नंबर पर रखा है वो है
मीडियाटेक हीलियो जी90टी
मीडियाटेक का अब तक का सबसे तेज़ प्रोसेसर है जो 12 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसकी गेमिंग परफॉरमेंस बहुत तेज़ है और सबसे तेज़ प्रोसेसर्स में से एक माना जाता है मीडियाटेक हीलियो जी90टी को । वैसे मीडियाटेक का चिपसेट ज़्यादातर रियलमी के मोबाइल में होता है। अब बात करते हैं कि किस किस मोबाइल में आपको मीडियाटेक का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
रियलमी 6आई | 12,999 |
एमआई 8 प्रो | 15,999 |
रियलमी 6 | 14,999 |
रियलमी नारजो | 11,999 |
ऐसे और भी स्मार्टफोन हैं जिसमे आपको मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। जितने भी फोन मेने आपको बताये है ये सभी आज के समय में टॉप मोबाइल हैं जिसमे मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर आता है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
ये प्रोसेसर 15 मिनट के अंदर 50% से ज़्यादा बैटरी को चार्ज कर सकता है और इसकी गेमिंग परफॉरमेंस को बहुत ही लाजवाब है। यह प्रोसेसर 10 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। तो अब हम बात करते हैं कि किस किस मोबाइल फ़ोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलता है।
वनप्लस 6टी | 27,999 |
शाओमी पोको एफ1 | 19,999 |
एलजी वी40 थिंक | 19,999 |
नोकिआ 9 | 31,999 |
ओप्पो फाइण्ड एक्स | 60,999 |
वैसे और भी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर आधारित हैं लेकिन यह सभी फोन जो मेने आपको बताया ये टॉप लेवल के स्मार्टफोन हैं जिसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845का प्रोसेसर का चिपसेट लगा हुआ होता है।
सैमसंग एक्सीनॉक्स 9825
सैमसंग की तरफ से यह एक पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर है जो 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें आप किसी भी गेम को बहुत ही आसानी के साथ खेल सकते हैं। अब बात करते हैं उन स्मार्टफोन की जिसमे सैमसंग एक्सीनॉक्स 9825 का प्रोसेसर लगा हुआ होता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 5जी | 84,200 |
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 | 73,600 |
एप्पल ए11 बीओनिक चिप
इस चिपसेट को 4.3 बिलियन ट्रांजिस्टर से मिलाकर तैयार किया गया है। जो कि 10 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसकी परफॉरमेंस बहुत ही ज़बरदस्त और लाजवाब है।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप कोई भी गेम वो भी हाई ग्राफ़िक के साथ इस चिपसेट वाले फ़ोन में आसानी के साथ हैं। अब बात करते हैं उन स्मार्टफोन कि जिसमे आपको एप्पल ए11 बीओनिक चिप देखने को मिल जायेगा।
आईफोन एक्स | 70,000 |
आईफोन 8 | 38,999 |
आईफोन 8 प्लस | 47,999 |
किरिन 990
ये प्रोसेसर 5जी है जो कि 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ये प्रोसेसर किरिन का सबसे पावरफुल प्रोसेसर में से एक है। इसकी गेमिंग परफॉरमेंस तो एक दम मस्त है। अब बात करते हैं उन स्मार्टफोन की जिसमे किरिन 990 का प्रोसेसर आता है
हॉनर वी30 | हॉनर प्ले 4 प्रो |
हॉनर 30 प्रो |
इनमे से कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी हैं जो अभी भारत में लांच नहीं हुए हैं।
एप्पल ए12 बीओनिक चिप
वैसे देखा जाए तो एप्पल के सभी प्रोसेसर बहुत ही फ़ास्ट होते हैं। उसी तरह एप्पल ए12 बीओनिक चिप भी बहुत ही तेज़ है जो कि 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। अब बात करते हैं उन फ़ोन की जिनमे एप्पल ए12 बीओनिक चिप होता है
आईफोन 10 एस | 62,999 |
आईफोन 10 एस मैक्स | 80,000 |
आईफोन 10 आर | 57,800 |
ये एप्पल के सिर्फ तीन ही फोन हैं जिनमे एप्पल ए12 बीओनिक चिप आता है।
स्नैपड्रैगन 855 प्लस
गेमिंग की माने तो स्नैपड्रैगन का दूसरा फास्टेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है जो 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जब आप इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में गेम खेलोगे आपको वीडियो और ऑडियो काफी ज़बरदस्त मिलेगी। और अब बात करते हैं स्मार्फोन्स कि जो अपने फ़ोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस वाले प्रोसेसर लगा कर देते है
रियलमी एक्स3 | 24,999 |
वनप्लस 7टी | 34,999 |
रियलमी एक्स2 प्रो | 29,999 |
सैमसंग एक्सीनॉक्स 990
सैमसंग की तरफ से गेमिंग के लिए सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर सैमसंग एक्सीनॉक्स 990 ही है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की समस्या होगी ही नहीं। ये प्रोसेसर 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। अब बात करते हैं स्मार्टफोन की जिसमे सैमसंग एक्सीनॉक्स 990 वाला प्रोसेसर लगा होता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा | 85,999 |
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 | 64,999 |
सैमसंग गैलेक्सी एस 20 | 87,999 |
स्नैपड्रैगन 865 प्लस
स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर एंड्राइड की दुनिया का सबसे ज़बरदस्त गेमिंग प्रोसेसर माना जाता है। और स्नैपड्रैगन 865 प्लस वाला प्रोसेसर 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जिसकी परफॉरमेंस लेवल एक डीएम ज़बरदस्त और लाजवाब है। आप इसमें कोई भी गेम खेल सकते हो वो भी बड़ी ही आसानी से। अब बात करते हैं स्मार्टफोन्स की।
आरओजी फ़ोन 3 | सैमसंग जेड फ्लिप 2 |
एप्पल ए13 बीओनिक चिप
आज की दुनिया का सबसे तेज़ और ज़बरदस्त गेमिंग प्रोसेसर है एप्पल ए13 बीओनिक चिप। जो कि 7 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह प्रोसेसर सिर्फ आपको ४हि मोबाइल में मिल जाता है जो कि है
आईफोन 11 | आईफोन 11 प्रो |
आईफोन 11 प्रो मैक्स | आईफोन एसई |
जरूर पढ़ें: कितना रैम आपके फोन में होना चाहिए?